Saturday, October 13, 2012

KBC के सेट पर बिग बी ने किया


यह हमेशा नहीं होता कि एक सबसे बड़े रियलिटी शो के सेट पर एक आइकोनिक होस्ट के साथ थिरकने का मौका मिले। ऐसा हुआ है, केबीसी के सेट पर।
करण जौहर के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए केबीसी के सेट पर आई। यहां सभी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म के गीत पर डिस्को किया।
दरअसल फिल्म के कलाकार, आलिया, वरुण और सिद्धार्थ भी केबीसी की परंपरा के अनुसार हॉट सीट पर आए, लेकिन ये सभी गेम पर कांसन्ट्रेट नहीं कर पा रहे थे। तभी सिद्धार्थ और वरुण ने बिग बी से डांस करने की रिक्वेस्ट की जिसे उन्होंने मान लिया।
दोनों बॉयज ने बिग बी को इस डांस के स्टेप्स सिखाए और बिग बी ने बड़े अच्छे से इसे फॉलो किया। केबीसी की सारी ऑडियंस ने इस लाइफ टाइम आइटम का आनंद उठाया।

No comments:

Post a Comment