Saturday, October 13, 2012

फोटो : लक्सर में बदमाशों को चकमा देकर भागा छात्र


हड़बड़ाहट में चढ़ गया हिमगिरी ट्रेन में, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा
कार्यालय संवाददाता, मुरादाबाद: हरिद्वार के लक्सर में अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर स्कूली छात्र ट्रेन में चढ़ गया। यहां स्टेशन पर दरोगा ने देखा तो पूछताछ की। आरपीएफ की सूचना पर पहुंचे परिजन छात्र को ले गए।
मंगलवार की सुबह हिमगिरी एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची। इसमें स्कूल की ड्रेस में 12 वर्षीय छात्र को रोता देखकर आरपीएफ के दरोगा संजय ने पूछताछ की। उसने अपना नाम निशिथ पुत्र कुलदीप गूजर निवासी ग्राम केरा थाना लक्सर (हरिद्वार)बताया। उसने बताया कि वह लक्सर के एचएल इंटर कालेज में पढ़ता है। मंगलवार की सुबह कालेज जाने के लिए साइकिल से निकला था। स्कूल के नजदीक नकाबपोश तीन बदमाशों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर उसने तेजी से साइकिल भगा दी। बदमाशों ने पीछा करना जारी रखा तो साइकिल छोड़कर स्टेशन के अंदर आ गया और वहां खड़ी हिमगिरी एक्सप्रेस में चढ़ गया। आपबीती सुनकर दरोगा संजय उसे थाने ले आए। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने निशिथ के पिता को मोबाइल पर सूचना दी। इसके बाद उसके पिता कुलदीप गूजर परिजनों के साथ यहां आरपीएफ थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग के व्यवसाय से जुड़े हैं। निशिथ के अपहरण का प्रयास फिरौती के लिए या किसी रंजिश के चलते किया गया इसकी वह जानकारी नहीं दे पाये। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आरपीएफ ने निशिथ को उसके पिता के हवाले कर दिया। कुलदीप ने बताया कि वह इसकी रिपोर्ट लक्सर थाने में दर्ज कराएंगे।

No comments:

Post a Comment