चमत्कार से यह फिल्म उन्हें मिल गई और इसी के साथ बॉलिवुड को मिल गया 'एंग्री यंगमैन'।
इसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह यहां हैं।
जया का साथ
लेकिन, यह एक सचाई है। सच तो यह है कि जया के साथ ने ही शुरुआती दौर में बिग बी को बॉलिवुड में टिकाए रखा।
जया ने न सिर्फ अमिताभ को इमोशनल सपोर्ट दिया, बल्कि इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने बॉलिवुड को तमाम हिट फिल्में भी मिलीं।
वह काला दिन
फैंस की दुआओं ने बिग बी को बचा लिया। अगर ऐसा नहीं होता, वाकई बॉलिवुड को कई शानदार फिल्में नहीं मिलतीं।
नेतागिरी को हाय-बाय
लेकिन फोर्स स्कैंडल के काले छींटे पड़ने से साफ-सुथरी इमेज वाले अमिताभ इतने हर्ट हुए कि उन्होंने तीन साल बाद ही राजनीति को बाय बोल दिया।
जाहिर है, फिर से ऐक्टिंग ही उनका पेशा हो गया।
फ्लॉप बिजनेसमैन
यहां तक कि उनका बंगला भी बिकने की नौबत आ गई थी।
बहरहाल, इस दौर ने बिजनेसमैन अमिताभ को तो मिटा दिया, लेकिन ऐक्टर अमिताभ इस दौरान भी बना रहा।
केबीसी से बने ब्रैंड बच्चन
'केबीसी' और अमिताभ की जुगलबंदी से रात 9 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा, तो मार्केट को विश्वास हो गया कि अमिताभ में अभी भी बहुत कुछ बाकी है।
...और इसी बात ने अमिताभ की एक और पारी बॉलिवुड में शुरू करवाई, जो सुपर-डुपर हिट रही और वह सदी के महानायक बन गए।
No comments:
Post a Comment