करण जौहर की आने
वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' का म्यूजिक इसके फर्स्ट सॉन्ग 'डिस्को
दीवाने...' की रिलीज़ से पहले ही पॉप्युलर हो गया है। आलिया भट्ट, वरुण धवन
और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म का हरेक म्यूजिक विडियो अपनी
रिलीज़ के साथ ही प्रॉडक्शन हाउस के विडियो चैनल पर पॉप्युलैरिटी बटोर रहा
है। वहीं विशाल-शेखर के साउंडट्रैक भी अलग-अलग टेस्ट के लोगों को काफी पसंद
आ रहे हैं।
'डिस्को दीवाने...' (नाजिया हसन के ऑलटाइम हिट 'डिस्को दीवाने' का न्यू वर्जन) के बाद रिलीज़ हुआ 'इश्क वाला लव...' रोमांटिक सॉन्ग के चाहने वालों को काफी पसंद आया। जबकि फिल्म के अगले ट्रैक 'वेले...' ने डांस लवर्स के बीच धूम मचा दी है। यह सॉन्ग पहले ही चार्ट्स में शामिल हो चुका है और दिनोंदिन और पॉप्युलर हो रहा है।
करण का कहना है कि उन्हें और उनकी टीम को फिल्म के म्यूजिक से इस तरह की सक्सेस की उम्मीद पहले से थी। बकौल करण, 'कंपोजर डुओ विशाल-शेखर ने फिल्म के म्यूजिक में अपना बेस्ट दिया है, जिस वजह से सारे गाने ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में हरेक टेस्ट के लोगों के लिए कोई न कोई सॉन्ग है और वे उसे इंजॉय कर रहे हैं।'
बेशक, यह फिल्म के म्यूजिक की पॉप्युलैरिटी ही है कि तमाम रेडियो स्टेशन इन्हें बजा रहे हैं। करण कहते हैं, 'हम बेहद खुश हैं कि हमारी फिल्म का म्यूजिक रॉक कर रहा है। इस सक्सेस का पूरा क्रेडिट विशाल-शेखर और अनविता (दत्ता गुप्तन) को इस बेहतरीन ऐल्बम को तैयार करने के लिए जाता है।'
प्रड्यूसर धर्मा प्रॉडक्शंस की 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
'डिस्को दीवाने...' (नाजिया हसन के ऑलटाइम हिट 'डिस्को दीवाने' का न्यू वर्जन) के बाद रिलीज़ हुआ 'इश्क वाला लव...' रोमांटिक सॉन्ग के चाहने वालों को काफी पसंद आया। जबकि फिल्म के अगले ट्रैक 'वेले...' ने डांस लवर्स के बीच धूम मचा दी है। यह सॉन्ग पहले ही चार्ट्स में शामिल हो चुका है और दिनोंदिन और पॉप्युलर हो रहा है।
करण का कहना है कि उन्हें और उनकी टीम को फिल्म के म्यूजिक से इस तरह की सक्सेस की उम्मीद पहले से थी। बकौल करण, 'कंपोजर डुओ विशाल-शेखर ने फिल्म के म्यूजिक में अपना बेस्ट दिया है, जिस वजह से सारे गाने ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में हरेक टेस्ट के लोगों के लिए कोई न कोई सॉन्ग है और वे उसे इंजॉय कर रहे हैं।'
बेशक, यह फिल्म के म्यूजिक की पॉप्युलैरिटी ही है कि तमाम रेडियो स्टेशन इन्हें बजा रहे हैं। करण कहते हैं, 'हम बेहद खुश हैं कि हमारी फिल्म का म्यूजिक रॉक कर रहा है। इस सक्सेस का पूरा क्रेडिट विशाल-शेखर और अनविता (दत्ता गुप्तन) को इस बेहतरीन ऐल्बम को तैयार करने के लिए जाता है।'
प्रड्यूसर धर्मा प्रॉडक्शंस की 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment