![soha-ali-khan soha-ali-khan](http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-16771381,width-653,height=379,resizemode-4/soha-ali-khan.jpg)
जब इस रोल के बारे में सोहा से बात हुई तो उन्होंने कहा, 'सच कहूं, तो मैंने अब तक किसी फिल्म में इस तरह के ऐक्शन सीक्वेंस नहीं किए हैं, जहां बहुत सारी भीड़ में लड़ना होता है। बेशक, यह अपने आप में अलग तरह का एक्सपीरियंस था।'
सोहा के फैंस को बता दें कि उनके ऐक्शन सीन के लिए पहले से ही काफी प्लैनिंग की गई थी। इस सीन में हीरो को गुंडों को पीटना था और हिरोइन यानी सोहा को बीच में आकर लड़ाई को स्टॉप कराना था। बावजूद इसके सोहा चोट खा बैठती हैं।
सोहा आपने तो हमें डरा ही दिया था। आखिर आपको भाई सैफ की शादी भी तो अटेंड करनी है!
No comments:
Post a Comment