मॉडल टर्न्ड ऐक्ट्रेस
ईशा गुप्ता ने अपनी कमाई से पहली कार खरीद ली है। इसके लिए वह डायरेक्टर
प्रकाश झा को थैंक्स करती हैं। दरअसल, ईशा ने अपनी अपकमिंग फिल्म
'चक्रव्यूह' में काम करके जो पैसा कमाया है, उससे स्कोडा कार ली है। गौरतलब
है कि अब तक ईशा के पास कोई कार नहीं थी। यही नहीं, फिल्म 'राज 3' की
शूटिंग के वक्त मेकअप आर्टिस्ट ही उन्हें लेने व छोड़ने आते थे।
ईशा ने बताया, 'मुझे प्रकाश झा की फिल्म से जो पैसा मिला है, उससे मैंने अपनी पहली कार खरीदी है। सच तो यह है कि फिल्म 'राज 3' तक मेरे पास कोई कार नहीं थी। कई बार मेकअप आर्टिस्ट तो कई बार विक्रम भट्ट मुझे लेने व छोड़ने आते थे।' वैसे, ईशा अपनी कार के नंबर को लेकर भी बेहद एक्साइटेड हैं। दरअसल, उनकी कार का नंबर 786 है। इसके लिए भी वह खुद को लकी भी मानती है, जो उन्हें इतना स्पेशल नंबर मिला। आपको बता दें कि फिलहाल ईशा ने सेकंड हैंड कार ली है, बावजूद इसके वह बेहद खुश हैं।
कीप इट अप ईशा, हम तो यही दुआ करेंगे कि आगे आप ढेर सारी गाड़ियां खरीदें!
ईशा ने बताया, 'मुझे प्रकाश झा की फिल्म से जो पैसा मिला है, उससे मैंने अपनी पहली कार खरीदी है। सच तो यह है कि फिल्म 'राज 3' तक मेरे पास कोई कार नहीं थी। कई बार मेकअप आर्टिस्ट तो कई बार विक्रम भट्ट मुझे लेने व छोड़ने आते थे।' वैसे, ईशा अपनी कार के नंबर को लेकर भी बेहद एक्साइटेड हैं। दरअसल, उनकी कार का नंबर 786 है। इसके लिए भी वह खुद को लकी भी मानती है, जो उन्हें इतना स्पेशल नंबर मिला। आपको बता दें कि फिलहाल ईशा ने सेकंड हैंड कार ली है, बावजूद इसके वह बेहद खुश हैं।
कीप इट अप ईशा, हम तो यही दुआ करेंगे कि आगे आप ढेर सारी गाड़ियां खरीदें!
No comments:
Post a Comment