![Mulayam Singh Yadav Mulayam Singh Yadav](http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-16793336,width-300,resizemode-4/Mulayam-Singh-Yadav.jpg)
मुलायम सिंह यादव का यह बयान उनके छोटे भाई और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल यादव की उस सलाह को दोहराता है, जो उन्होंने नौकरशाहों को दी थी। इस साल 9 अगस्त को शिवपाल यादव ने कहा था, 'अगर मेहनत करोगे तो थोड़ी-बहुत चोरी कर सकते हो, लेकिन आप डकैती नहीं डाल सकते।' हालांकि, बाद में शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने यह कॉमेंट मजाकिया लहजे में किया था। इस मामले को हाइलाइट करने पर उन्होंने कुछ पत्रकारों को धमकी भी दी थी।
मुलायम और शिवपाल के करप्शन को सपोर्ट करने वाले ये बयान बीएसपी सुप्रीमो मायावती के उन आरोपों को मजबूती देते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार के ज्यादातर अधिकारी जमकर करप्शन कर रहे हैं। मायावती ने शिवपाल के बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा था, 'अगर कोई काम करवाना है, तो लोगों को सरकारी अधिकारियों की मुट्ठी गर्म करनी पड़ती है। इससे बुरा क्या हो सकता है कि एक मंत्री खुद ही लूटने के लिए कह रहा हो।'
मुलायम सिंह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीएसपी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश सरकार बीएसपी के पूर्व मंत्रियों को करप्शन की जांच के नाम पर परेशान कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख खुद अपने मंत्रियों को खुलेआम करप्शन करने को कह रहे हैं। साथ ही वह यह भी हिदायत दे रहे हैं कि जो करना है करो, लेकिन उनके बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इमेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।'
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्रा ने कहा, 'लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर ऐसे बयान देने से साफ हो जाता है कि मुलायम सिंह कहीं से भी समाजवादी नहीं हैं। वह सिर्फ पैसा बनाने में यकीन रखते हैं, चाहे कैसे भी आए। इससे पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब अनाज और पुलिस भर्ती घोटाले से उनकी कारगुजारियां सामने आई थीं। अगर इस बार भी वह अपने मंत्रियों को करप्शन करने को कह रहे हैं, तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है
No comments:
Post a Comment