बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ आज उम्र के 70वें पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। 43 साल के फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई है, वह आज तक कोई और नहीं बना पाया। जब वह इंडस्ट्री में आए थे, तब कोई नहीं कह सकता था कि इतनी हाइट और डिफ्रेंट लुक वाला लड़का हीरो भी बन सकता है। लेकिन उन्होंने खुद को न सिर्फ साबित किया, बल्कि ऐक्टिंग में वह स्टैंडर्ड सेट किया, जिस तक पहुंच पाना आसान नहीं है। ऐंग्री यंग मैन के रूप में उनकी इमेज को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती चली गई। टीवी पर भी उनकी एंट्री धमाकेदार रही। आलम यह है कि उनका खास अंदाज की केबीसी की पहचान बन गई है।
देखिए: ऐसी रही बिग बी की बिग बर्थडे पार्टी
जानिए: 70 साल के अमिताभ के 7 टर्निंग पॉइंट्स
तस्वीरों में: नन्हे कदम से शुरू हुआ अमिताभ के अब तक का सफर
तस्वीरों में: बिग बी का पर्सनल ऐल्बम
No comments:
Post a Comment