Saturday, October 13, 2012

शाहरुख-कैट का लिपलॉक, भड़के सलमान!


शाहरुख खान ने 'जब तक है जान' में कटरीना कैफ से लिपलॉक क्या किया, सलमान खान का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। यश चोपड़ा की इस लास्ट फिल्म का गाना 'सांस' इंटरनेट और टेलिविज़न पर जबर्दस्त हिट हो रहा है।
इसमें शाहरुख कटरीना को किस करते हैं। सूत्र बताते हैं कि सलमान यह देख नहीं पा रहे हैं। अफवाहें तो यह भी गर्म हैं कि किंग खान और कैट के बीच कुछ बेहद इंटीमेट सीन भी फिल्माए गए हैं।

जाहिर है सलमान खान के सीने पर इनसे सांप लोटना तय है। माना जाता है कि अब भी इस दबंग खान के दिल में कटरीना के लिए एक खास जगह है। जिस गाने में ये सीन देखकर सलमान की भौहें तन गई हैं, उस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं। म्यूजिक ए.आर. रहमान का है। यह फिल्म दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने कैट के अलावा अनुष्का शर्मा के साथ भी इसमें कुछ हॉट सीन दिए हैं।
srk-katrina

No comments:

Post a Comment