चंद्र मोहन शर्मा
हाल के दिनों में रिलीज़ तमाम फिल्मों में दिल्ली खूब दिखी, लेकिन अब इसके लिए आपको तरसना होगा। दिल्ली में शूटिंग करने लायक जगहें अब किसी न किसी वजह से ये इंडस्ट्री की पहुंच से बाहर हो रही हैं।
पिछले कुछ समय से बॉलिवुड मुंबई के स्टूडियोज़ का कंफर्ट छोड़कर दिल्ली में खूब शूटिंग कर रहा है, लेकिन अब यहां तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई हैं और शूटिंग करना आसान नहीं रहा। ऐसे में निराश बॉलिवुड वालों का यहां आना कम हो गया है।
'किस्मत लव पैसा दिल्ली' की शूटिंग इस साल की शुरुआत में यहां हुई थी। इसके काफी सीन सेंट्रल डेल्ही और दिल्ली मेट्रो में फिल्माए जाने थे और इस चक्कर में प्रड्यूसर कृष्ण चौधरी को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। कृष्ण के मुताबिक, एक लोकेशन की शूटिंग की अनुमित के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद ही उन्हें परमिशन मिलती थी। हालांकि, एयरपोर्ट मेट्रो में शूटिंग के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े, लेकिन अब इसके बंद हो जाने से बॉलिवुड वालों के पास दिल्ली में कोई ऑप्शन नहीं रहा।
हाल के दिनों में रिलीज़ तमाम फिल्मों में दिल्ली खूब दिखी, लेकिन अब इसके लिए आपको तरसना होगा। दिल्ली में शूटिंग करने लायक जगहें अब किसी न किसी वजह से ये इंडस्ट्री की पहुंच से बाहर हो रही हैं।
पिछले कुछ समय से बॉलिवुड मुंबई के स्टूडियोज़ का कंफर्ट छोड़कर दिल्ली में खूब शूटिंग कर रहा है, लेकिन अब यहां तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई हैं और शूटिंग करना आसान नहीं रहा। ऐसे में निराश बॉलिवुड वालों का यहां आना कम हो गया है।
'किस्मत लव पैसा दिल्ली' की शूटिंग इस साल की शुरुआत में यहां हुई थी। इसके काफी सीन सेंट्रल डेल्ही और दिल्ली मेट्रो में फिल्माए जाने थे और इस चक्कर में प्रड्यूसर कृष्ण चौधरी को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। कृष्ण के मुताबिक, एक लोकेशन की शूटिंग की अनुमित के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद ही उन्हें परमिशन मिलती थी। हालांकि, एयरपोर्ट मेट्रो में शूटिंग के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े, लेकिन अब इसके बंद हो जाने से बॉलिवुड वालों के पास दिल्ली में कोई ऑप्शन नहीं रहा।
No comments:
Post a Comment