Saturday, October 13, 2012

मेरी तरह नहीं दिखती सोनाक्षी: रीना राय

sonakshi-reena-roy.jpg
आज की हिट हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल पहले की हिरोइन रीना राय से काफी मिलती-जुलती है। कभी सोनाक्षी के पापा और ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की निकटता के भी खूब चर्चे उड़े थे।
आखिर सोनाक्षी की शक्ल रीना राय से इतनी कैसे मिलती है, इस पर सीधे रीना राय से ही यह पूछ लिया गया। रीना का जवाब था, 'उसकी शक्ल अपनी मां पूनम से मिलती है। यह पारंपरिक भारतीय लड़की का लुक तो उसे सलमान खान की फैमिली ने अपनी फिल्म के लिए दिया है। यह थोड़ा सा इत्तफाक हो सकता है कि वह मुझसे मिलती हो। लेकिन, जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो कहा गया था कि मेरी शक्ल आशा पारिख से मिलती है। इसी तरह डिंपल के लिए कहा गया था कि वह नरगिस जी से तरह दिखती हैं। कई ने तो उन्हें नरगिस जी की बेटी भी कह दिया था। यह सिलसिला तो चलता रहता है और कुछ दिन बाद खत्म हो जाता है।'
मैं सोनाक्षी से तब मिली थी जब वह छोटी, गोल-मटोल सी लड़की थी।

No comments:

Post a Comment