अपनी मोहक आवाज में ऐश ने मीडिया वालों से कहा कि वो समझ सकती है कि मीडिया वालों का काम है फोटो खींचना और बाइट लेना लेकिन वो नहीं चाहती कि अभी से ही उनकी बेटी इन सारी चीजों का हिस्सा बनें। मैं भी एक मां हूं और हर मां अपनी बच्ची के लिए ऐसा ही सोचती है, उम्मीद है कि आप लोग मेरी बात समझ रहे होंगे जिसके बाद उनकी बेटी को घेर कर बैठे कैमरामैन और पत्रकारों ने वहां से जमावड़ा हटा लिया।ऐश ने फिल्मी दुनिया की वापसी पर बोला कि अभी तो आराध्या के चलते 24 घंटे व्यस्त रहती हूं, जब भी वापसी करूंगी आप लोगों को जरूर बताऊंगी। चिंता मत कीजिये मैं मीडिया की सराहना करती हूं उसके खिलाफ नहीं हूं। गौरतलब है ऐश-अभि की बेटी अगले महीने की 16 तारीख को एक साल की हो जायेगी।
cinema aajkal is complete filmy magazine in delhi, hindi magazine in delhi, cinemaaajkal hindi filmy magazine in delhi, cinemaaajkal hindi magazine in india, filmy khabar in hindi, filmy news in hindi
Saturday, October 13, 2012
सलमान से प्रभावित ऐश्वर्या बनीं रीयल बॉडीगार्ड
अपनी मोहक आवाज में ऐश ने मीडिया वालों से कहा कि वो समझ सकती है कि मीडिया वालों का काम है फोटो खींचना और बाइट लेना लेकिन वो नहीं चाहती कि अभी से ही उनकी बेटी इन सारी चीजों का हिस्सा बनें। मैं भी एक मां हूं और हर मां अपनी बच्ची के लिए ऐसा ही सोचती है, उम्मीद है कि आप लोग मेरी बात समझ रहे होंगे जिसके बाद उनकी बेटी को घेर कर बैठे कैमरामैन और पत्रकारों ने वहां से जमावड़ा हटा लिया।ऐश ने फिल्मी दुनिया की वापसी पर बोला कि अभी तो आराध्या के चलते 24 घंटे व्यस्त रहती हूं, जब भी वापसी करूंगी आप लोगों को जरूर बताऊंगी। चिंता मत कीजिये मैं मीडिया की सराहना करती हूं उसके खिलाफ नहीं हूं। गौरतलब है ऐश-अभि की बेटी अगले महीने की 16 तारीख को एक साल की हो जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)