Saturday, October 13, 2012

सलमान से प्रभावित ऐश्वर्या बनीं रीयल बॉडीगार्ड

बॉलीवुड की आदर्श बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के ऊपर लगता है कि अभी भी बॉलीवुड के बॉडीगार्ड सलमान खान का काफी असर है तभी तो वो पर्दे पर नहीं रीयल लाईफ में बॉडीगार्ड बन गयी है। एक कार्यक्रम के दौरान ऐश अपनी बेटी आरध्या को लेकर कुछ ज्यादा ही सहज दिख रही थीं। वो बार-बार अपनी प्यारी साहबजादी को लेकर कैमरे से बचाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन जब उनकी कोशिश नाकाम हो गयी तो उन्होंने कह ही डाला वो जो उनके दिल में था।
Ads by Google
Mobile SHC- Premier Line 
Long Oil Life,Longer Equipment Life& Energy Savings w/ Mobil SHC. www.Mobilindustrial.com
अपनी मोहक आवाज में ऐश ने मीडिया वालों से कहा कि वो समझ सकती है कि मीडिया वालों का काम है फोटो खींचना और बाइट लेना लेकिन वो नहीं चाहती कि अभी से ही उनकी बेटी इन सारी चीजों का हिस्सा बनें। मैं भी एक मां हूं और हर मां अपनी बच्ची के लिए ऐसा ही सोचती है, उम्मीद है कि आप लोग मेरी बात समझ रहे होंगे जिसके बाद उनकी बेटी को घेर कर बैठे कैमरामैन और पत्रकारों ने वहां से जमावड़ा हटा लिया।ऐश ने फिल्मी दुनिया की वापसी पर बोला कि अभी तो आराध्या के चलते 24 घंटे व्यस्त रहती हूं, जब भी वापसी करूंगी आप लोगों को जरूर बताऊंगी। चिंता मत कीजिये मैं मीडिया की सराहना करती हूं उसके खिलाफ नहीं हूं। गौरतलब है ऐश-अभि की बेटी अगले महीने की 16 तारीख को एक साल की हो जायेगी।

No comments:

Post a Comment