काफी लंबे अरसे बाद
कुणाल कपूर फिर से किसी बॉलिवुड फिल्म में नजर आ रहे हैं। दरअसल, जल्द ही
वह फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' में नजर आने की तैयारी कर रहे हैं। बकौल
कुणाल, 'फिल्म में मैं अपने रोल से पूरी तरह संतुष्ट हूं और मेरे लिए फिल्म
में रोल की लेंथ से ज्यादा जरूरी उसका चैलेंजिंग होना है। इस फिल्म में
मैंने जो रोल किया है। वह वाकई बेहद चैलेंजिंग है।'
कुणाल का यह भी कहना है कि जब उन्हें कोई फिल्म मिलती है, तो वह कभी नहीं देखते हैं कि वह मल्टीस्टारर फिल्म है या उसमें उनका कैमीयो रोल है या फिर सोलो रोल। उनके लिए तो रोल का इंटरेस्टिंग होना ज्यादा जरूरी है। उनका मानना है कि अगर उनके रोल में वाकई दम होगा, तो दर्शक उस छोटे से रोल को भी याद रखेंगे।
वैसे, दर्शकों को बता दें कि कुणाल कपूर की फिल्में 'रंग दे बसंती', 'आजा नच ले' और 'डॉन 2' मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिनमें कुणाल के रोल को पसंद किया गया था।
बहरहाल, अब देखना यह है कि उनकी अपकमिंग फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं!
कुणाल का यह भी कहना है कि जब उन्हें कोई फिल्म मिलती है, तो वह कभी नहीं देखते हैं कि वह मल्टीस्टारर फिल्म है या उसमें उनका कैमीयो रोल है या फिर सोलो रोल। उनके लिए तो रोल का इंटरेस्टिंग होना ज्यादा जरूरी है। उनका मानना है कि अगर उनके रोल में वाकई दम होगा, तो दर्शक उस छोटे से रोल को भी याद रखेंगे।
वैसे, दर्शकों को बता दें कि कुणाल कपूर की फिल्में 'रंग दे बसंती', 'आजा नच ले' और 'डॉन 2' मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिनमें कुणाल के रोल को पसंद किया गया था।
बहरहाल, अब देखना यह है कि उनकी अपकमिंग फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं!
No comments:
Post a Comment