![kunal kapoor kunal kapoor](http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-16770999,width-653,height=379,resizemode-4/kunal-kapoor.jpg)
कुणाल का यह भी कहना है कि जब उन्हें कोई फिल्म मिलती है, तो वह कभी नहीं देखते हैं कि वह मल्टीस्टारर फिल्म है या उसमें उनका कैमीयो रोल है या फिर सोलो रोल। उनके लिए तो रोल का इंटरेस्टिंग होना ज्यादा जरूरी है। उनका मानना है कि अगर उनके रोल में वाकई दम होगा, तो दर्शक उस छोटे से रोल को भी याद रखेंगे।
वैसे, दर्शकों को बता दें कि कुणाल कपूर की फिल्में 'रंग दे बसंती', 'आजा नच ले' और 'डॉन 2' मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिनमें कुणाल के रोल को पसंद किया गया था।
बहरहाल, अब देखना यह है कि उनकी अपकमिंग फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं!
No comments:
Post a Comment