![saif-and-kareena saif-and-kareena](http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-16770021,width-653,height=379,resizemode-4/saif-and-kareena.jpg)
खबर तो यह भी है कि करण जौहर को भी इन लोगों को जॉइन करना था। लेकिन वह फिलहाल 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसलिए वह संगीत वाले दिन ही इस डांस ग्रुप को जॉइन करेंगे। जहां बेबो और सैफ के दोस्त उनके सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं यह कपल अपने लास्ट मिनट कमिटमेंट्स निपटाने में बिजी हैं।
सैफ को जहां कुछ पर्सनल वर्क से पैरिस जाना पड़ा है। वहीं करीना अपने वर्क कमिटमेंट्स के सिलसिले में मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली के चक्कर लगा रही हैं।
बेशक, ऐसे दोस्त कम ही लोगों को कपल्स को मिलते हैं, जो उनके बिना भी उनके सेलिब्रेशन की तैयारियों को खास बनाने में जुटे हों!
No comments:
Post a Comment