विद्या बालन आजकल
एक नए काम में बिजी हैं। दरअसल, इन दिनों वह बांग्ला की टीचर बन गई हैं।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर विद्या इस लैंग्वेज की ट्यूशन किसे दे रही हैं,
तो हम आपको बता दें कि वह आजकल अपने भांजे और भांजी को बांग्ला सिखा रही
हैं।
विद्या से जुड़े सूत्र बताते हैं कि विद्या को बांग्ला भाषा से बहुत प्यार है। वह बहुत अच्छी बांग्ला बोलती भी हैं और अगर कोई उन्हें बांग्ला बोलते सुन ले, तो वह यकीन नहीं करेगा कि विद्या मुंबई में पली-बढ़ी हैं।
वैसे, विद्या की दिली ख्वाहिश है कि वह अपनी बहन के बच्चों को अच्छी बांग्ला सिखाएं। यही वजह है कि आजकल वह उनसे इस भाषा में बातें कर रही हैं और उन्हें बांग्ला में गाने भी सुनाती हैं। गौरतलब है कि विद्या का बांग्ला प्रेम उनकी फिल्म 'कहानी' के दौरान भी देखा गया था। जब वह कोलकाता में शूटिंग कर रही थीं तो वहां के लोगों और अपनी क्रू के साथ बांग्ला में ही बात करती थीं।
बढ़िया है विद्या, वैसे आपसे बांग्ला कोचिंग लेने में हमें भी कोई प्रॉब्लम नहीं है!
विद्या से जुड़े सूत्र बताते हैं कि विद्या को बांग्ला भाषा से बहुत प्यार है। वह बहुत अच्छी बांग्ला बोलती भी हैं और अगर कोई उन्हें बांग्ला बोलते सुन ले, तो वह यकीन नहीं करेगा कि विद्या मुंबई में पली-बढ़ी हैं।
वैसे, विद्या की दिली ख्वाहिश है कि वह अपनी बहन के बच्चों को अच्छी बांग्ला सिखाएं। यही वजह है कि आजकल वह उनसे इस भाषा में बातें कर रही हैं और उन्हें बांग्ला में गाने भी सुनाती हैं। गौरतलब है कि विद्या का बांग्ला प्रेम उनकी फिल्म 'कहानी' के दौरान भी देखा गया था। जब वह कोलकाता में शूटिंग कर रही थीं तो वहां के लोगों और अपनी क्रू के साथ बांग्ला में ही बात करती थीं।
बढ़िया है विद्या, वैसे आपसे बांग्ला कोचिंग लेने में हमें भी कोई प्रॉब्लम नहीं है!
No comments:
Post a Comment