आज बिग बी अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जिंदगी के इतने लंबे सफर में सीनियर बच्चन ने तमाम उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन ये 7 पड़ाव कुछ खास रहे-
शायद ही कोई ऐसा हो, अमिताभ बच्चन जिसके लिए रोल मॉडल न हो। ...और इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि अमिताभ ने जिंदगी के हर फेज में कुछ ऐसा किया, जो दूसरों के लिए उदाहरण हो गया। तमाम बुरे दौर आए, लेकिन यह शहंशाह जादूगर की तरह अग्निपथ पर चलता रहा।
स्टेशन से लौटा महानायक
अमिताभ बच्चन ने इतना बुरा दौर देखा था कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होने के कगार पर पहुंच गया था। आज हर कोई उनकी आवाज का दीवाना है, लेकिन कभी ऑल इंडिया रेडियो को उनकी आवाज बकवास लगी थी।
शुरुआती फिल्मों में सक्सेस हाथ नहीं लगने से निराश बिग बी एक बार को तो बोरिया-बिस्तर समेट कर घर वापसी के लिए रेलवे स्टेशन पहंच गए थे।
वह तो शुक्र है कि आखिरी वक्त पर उन्हें एक फिल्म का ऑफर आ गया और बॉलिवुड को सदी का महानायक मिल गया।
No comments:
Post a Comment