cinema aajkal is complete filmy magazine in delhi, hindi magazine in delhi, cinemaaajkal hindi filmy magazine in delhi, cinemaaajkal hindi magazine in india, filmy khabar in hindi, filmy news in hindi
Saturday, October 13, 2012
आज भी जवां दिलों की धड़कन
देखें दुर्लभ तस्वीरें
बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन
फोटो : लक्सर में बदमाशों को चकमा देकर भागा छात्र
हड़बड़ाहट में चढ़ गया हिमगिरी ट्रेन में, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा
कार्यालय संवाददाता, मुरादाबाद: हरिद्वार के लक्सर में अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर स्कूली छात्र ट्रेन में चढ़ गया। यहां स्टेशन पर दरोगा ने देखा तो पूछताछ की। आरपीएफ की सूचना पर पहुंचे परिजन छात्र को ले गए।
मंगलवार की सुबह हिमगिरी एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची। इसमें स्कूल की ड्रेस में 12 वर्षीय छात्र को रोता देखकर आरपीएफ के दरोगा संजय ने पूछताछ की। उसने अपना नाम निशिथ पुत्र कुलदीप गूजर निवासी ग्राम केरा थाना लक्सर (हरिद्वार)बताया। उसने बताया कि वह लक्सर के एचएल इंटर कालेज में पढ़ता है। मंगलवार की सुबह कालेज जाने के लिए साइकिल से निकला था। स्कूल के नजदीक नकाबपोश तीन बदमाशों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर उसने तेजी से साइकिल भगा दी। बदमाशों ने पीछा करना जारी रखा तो साइकिल छोड़कर स्टेशन के अंदर आ गया और वहां खड़ी हिमगिरी एक्सप्रेस में चढ़ गया। आपबीती सुनकर दरोगा संजय उसे थाने ले आए। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने निशिथ के पिता को मोबाइल पर सूचना दी। इसके बाद उसके पिता कुलदीप गूजर परिजनों के साथ यहां आरपीएफ थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग के व्यवसाय से जुड़े हैं। निशिथ के अपहरण का प्रयास फिरौती के लिए या किसी रंजिश के चलते किया गया इसकी वह जानकारी नहीं दे पाये। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आरपीएफ ने निशिथ को उसके पिता के हवाले कर दिया। कुलदीप ने बताया कि वह इसकी रिपोर्ट लक्सर थाने में दर्ज कराएंगे।
Labels:
cine aajkal,
cine aajkal magazine,
cineaajkal,
cineaajkal cinemaaajkal hindi filmy magazine in delhi,
cineaajkal filmy magazine,
cineaajkal india,
cinema aajkal,
cinemaaajkal,
hindi magazine in delhi
Location:
Paschim Vihar, New Delhi, Delhi, India
Anurag shoots music video for Luv Shuv Tey Chicken Khurana
Anurag shoots music video for Luv Shuv Tey Chicken Khurana
By Bollywood Hungama News Network, October 13, 2012 - 12:37 hrs IST
For his home production Luv Shuv Tey Chicken Khurana, Anurag Kashyap has shot a special music video called 'Motorwada'. Apparently, the director of the film Sameer Sharma requested Kashyap to conceptualize and direct this particular music video.
The song is picturised on the film's lead pair Kunal Kapoor and Huma Qureshi and was shot at Film City yesterday.
Confirming the same actor Kunal Kapoor tweeted, "Shot a crazy video for the "motorwada" song. Amit trivedi has introduced a whole new genre "Punjabi blues" The man is a genius. Tough to keep a straight face though, when u have lyrics like "pathey ghee khawey asli toh baat kar, shit chiriya ki warna ja saaf kar".
Luv Shuv Tey Chicken Khurana produced by UTV Spotboy and Anurag Kashyap releases all over on November 2.
The song is picturised on the film's lead pair Kunal Kapoor and Huma Qureshi and was shot at Film City yesterday.
Confirming the same actor Kunal Kapoor tweeted, "Shot a crazy video for the "motorwada" song. Amit trivedi has introduced a whole new genre "Punjabi blues" The man is a genius. Tough to keep a straight face though, when u have lyrics like "pathey ghee khawey asli toh baat kar, shit chiriya ki warna ja saaf kar".
Luv Shuv Tey Chicken Khurana produced by UTV Spotboy and Anurag Kashyap releases all over on November 2.
Kishore Kumar: The genius who created stars through his voice
By Enkayaar, Glamsham Editorial |
KISHORE KUMAR |
The aura of his voice lay in the fact that he had amazing dexterity to play with the nodes of the sound, and he was really a Baul singer, who could always give the songs his own interpretations, either through his mindless yodeling or through the rhyming verses made of words that otherwise do not have any meaning. The fan following that Kishore Kumar had, inspite of all the oddities that he was supposed to exhibit was owing to the fact that he did not allow the innocence of the child to die in his heart, though he grew up, and it was this childlike innocence that gave his voice the element of immortality which no other singer has been able to achieve.
If Dev Anand could maintain his aura of always young at heart, it was a Kishore Kumar's voice that served as the catalyst to do so, when for the first time he sang for Dev Anand in a 1952 song, 'Khalli peeli kahe ko akhkha din baith ke bom marta', and in this film Kishore Kumar had also acted along with Dev Anand. It would be instructive however to inform the fans of Kishore Kumar that in the early fifties Kishore Kumar was not the preferred voice for Dev Anand as he did not have supposed nuance of classical music, but two songs of FUNTOOSH, 'Ae meri topi palat ke aa'and 'Dukhi' man mere, changed the destiny and Kishore Kumar became his voice. It is also instructive to point out that the entry of Kishore Kumar with aplomb in the NavKetan camp was owing to Pancham Da who was instrumental in giving him the song- 'khwab ho tum ya koi haqeeqat' from NAU DO GYARAH and with Pancham on Harmonica Kishore Da just created a gem. Same was the case with arre yaar meri- which again is an amazing combination of harmonica and the vocal outreach of Kishore Da. After this Kishore Kumar never looked back.
The phenomenon called Rajesh Khanna would never have reached those dizzying heights were it not for the fact that Kishore Da became his voice. Big B on the eve of celebrating his 70th birthday had also gone on record to claim that SHARAABI is one of the films closest to his heart, and one cannot have any two views that the voice of Kishore Kumar made songs of SHARAABI what they are, be it - 'Log Kehte hain Main sharabi hoon, jahan char yaar mil jaye or Manzile apnee jagah hain raaste apnee jagah'.
Rap as a form of music is in rage, but Kishore Kumar sang a rap way back in early sixties- 'cat cat cat mane billi', and he would probably be the only singer who could sing a song both in male and female voice - 'aake tirchi giri dil pe bijuria' from the film DILLI KA THUG. Kishore Kumar was also one of the finest composers evident from the music that he gave in films like JHUMROO, DOOR GAGAN KEE CHHAON MEIN etc. Kishore Kumar may have decided wisely to continue with the playback and keep the music direction at backstage, as he could sense that in the era in which he was carving his niche, competition in singing arena was less as that compared to composing.
Music may have been orphaned by his physical absence, it continues to get more enriched through the rich oeuvre of songs that he has left behind and as long as romance is their Kishore Kumar would continue to create flutter in the hearts across generations.
Labels:
cine aajkal,
cine aajkal magazine,
cineaajkal,
cineaajkal cinemaaajkal hindi filmy magazine in delhi,
cineaajkal filmy magazine,
cineaajkal india,
cinema aajkal,
cinemaaajkal,
hindi magazine in delhi
Location:
Paschim Vihar, New Delhi, Delhi, India
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
वाराणसी : नगर में विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं
में एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो
गए।
बादशाह बाग कॉलोनी (सिगरा) मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार सिद्धनाथ चौबे (70 वर्ष) को धक्का मार दिया। क्षेत्रीय लोगों ने चालक की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मई नगर (फूलपुर) के सिद्धनाथ को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मुरारी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य घटना में लोहे की छड़ लादकर सिटी स्टेशन (जैतपुरा) से भदऊ चुंगी की ओर जा रहे ट्रैक्टर (यूपी 65 ए क्यू 5866) की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पर सवार आधा दर्जन मजदूर चोटिल हो गए। क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायल मजदूरों का निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। दूसरी ओर राजघाट पुल पर आटो के धक्के से सूजाबाद (रामनगर) का वीरू (22 वर्ष) घायल हो गया। घायल को परिजनों ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वह मैदागिन में एक नमकीन फैक्ट्री में काम करता है।
बादशाह बाग कॉलोनी (सिगरा) मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार सिद्धनाथ चौबे (70 वर्ष) को धक्का मार दिया। क्षेत्रीय लोगों ने चालक की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मई नगर (फूलपुर) के सिद्धनाथ को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मुरारी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य घटना में लोहे की छड़ लादकर सिटी स्टेशन (जैतपुरा) से भदऊ चुंगी की ओर जा रहे ट्रैक्टर (यूपी 65 ए क्यू 5866) की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पर सवार आधा दर्जन मजदूर चोटिल हो गए। क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायल मजदूरों का निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। दूसरी ओर राजघाट पुल पर आटो के धक्के से सूजाबाद (रामनगर) का वीरू (22 वर्ष) घायल हो गया। घायल को परिजनों ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वह मैदागिन में एक नमकीन फैक्ट्री में काम करता है।
Labels:
cine aajkal,
cine aajkal magazine,
cineaajkal,
cineaajkal cinemaaajkal hindi filmy magazine in delhi,
cineaajkal filmy magazine,
cineaajkal india,
cinema aajkal,
cinemaaajkal,
hindi magazine in delhi
Location:
Paschim Vihar, New Delhi, Delhi, India
तीन हफ्ते में ही 5,000 क्वांटो की बुकिंग
मुंबई।।
भारत की सबसे बड़ी यूटिलिटी वीइकल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा(एमऐंडएम)
अपनी कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल क्वांटो की लॉन्चिंग के तीन हफ्ते
के भीतर इसकी 5,000 यूनिट की बुकिंग पाने में कामयाब रही है।
भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स की डिमांड बड़ी तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्वांटो की कीमत 5.8 लाख-8 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल सेग्मेंट 20 फीसदी से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा है। एमऐंडएम (ऑटोमोटिव डिविजन) के चीफ एग्जेक्यूटिव प्रवीण शाह ने बताया, 'इस रिस्पॉन्स से हमारे इस भरोसे को मजबूती मिलती है कि क्वांटो एसयूवी सेग्मेंट में नई कैटिगरी बनाने में कामयाब होगी।'
भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स की डिमांड बड़ी तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्वांटो की कीमत 5.8 लाख-8 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल सेग्मेंट 20 फीसदी से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा है। एमऐंडएम (ऑटोमोटिव डिविजन) के चीफ एग्जेक्यूटिव प्रवीण शाह ने बताया, 'इस रिस्पॉन्स से हमारे इस भरोसे को मजबूती मिलती है कि क्वांटो एसयूवी सेग्मेंट में नई कैटिगरी बनाने में कामयाब होगी।'
सलमान से प्रभावित ऐश्वर्या बनीं रीयल बॉडीगार्ड
अपनी मोहक आवाज में ऐश ने मीडिया वालों से कहा कि वो समझ सकती है कि मीडिया वालों का काम है फोटो खींचना और बाइट लेना लेकिन वो नहीं चाहती कि अभी से ही उनकी बेटी इन सारी चीजों का हिस्सा बनें। मैं भी एक मां हूं और हर मां अपनी बच्ची के लिए ऐसा ही सोचती है, उम्मीद है कि आप लोग मेरी बात समझ रहे होंगे जिसके बाद उनकी बेटी को घेर कर बैठे कैमरामैन और पत्रकारों ने वहां से जमावड़ा हटा लिया।ऐश ने फिल्मी दुनिया की वापसी पर बोला कि अभी तो आराध्या के चलते 24 घंटे व्यस्त रहती हूं, जब भी वापसी करूंगी आप लोगों को जरूर बताऊंगी। चिंता मत कीजिये मैं मीडिया की सराहना करती हूं उसके खिलाफ नहीं हूं। गौरतलब है ऐश-अभि की बेटी अगले महीने की 16 तारीख को एक साल की हो जायेगी।
सलमान से प्रभावित ऐश्वर्या बनीं रीयल बॉडीगार्ड
बॉलीवुड की आदर्श बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के ऊपर लगता है कि अभी भी बॉलीवुड
के बॉडीगार्ड सलमान खान का काफी असर है तभी तो वो पर्दे पर नहीं रीयल
लाईफ में बॉडीगार्ड बन गयी है। एक कार्यक्रम के दौरान ऐश अपनी बेटी आरध्या
को लेकर कुछ ज्यादा ही सहज दिख रही थीं। वो बार-बार अपनी प्यारी साहबजादी
को लेकर कैमरे से बचाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन जब उनकी कोशिश नाकाम हो
गयी तो उन्होंने कह ही डाला वो जो उनके दिल में था।
माल बनाओ मगर पार्टी पर आंच न आए: मुलायम
लखनऊ।।
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के अपने
मंत्रियों को नई हिदायत दी है- माल बनाओ, बेईमानी से पैसे जोड़ो मगर पार्टी
और सरकार की इमेज खराब नहीं होनी चाहिए। इंग्लिश अखबार मेल टुडे के
मुताबिक समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 46वीं पुण्यतिथि के मौके पर
आयोजित पार्टी मीटिंग में मुलायम ने कहा, 'समाजवाद पार्टी के मंत्रियों के
आचरण पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। संयम से काम लीजिए। कुछ सुविधा ले
लीजिए, कुछ कमा लीजिए, कुछ खा लीजिए लेकिन पांच सालों में नौजवानों ने जो
कुर्बानियां दी हैं, उन पर आंच नहीं आनी चाहिए।'
मुलायम सिंह यादव का यह बयान उनके छोटे भाई और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल यादव की उस सलाह को दोहराता है, जो उन्होंने नौकरशाहों को दी थी। इस साल 9 अगस्त को शिवपाल यादव ने कहा था, 'अगर मेहनत करोगे तो थोड़ी-बहुत चोरी कर सकते हो, लेकिन आप डकैती नहीं डाल सकते।' हालांकि, बाद में शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने यह कॉमेंट मजाकिया लहजे में किया था। इस मामले को हाइलाइट करने पर उन्होंने कुछ पत्रकारों को धमकी भी दी थी।
मुलायम और शिवपाल के करप्शन को सपोर्ट करने वाले ये बयान बीएसपी सुप्रीमो मायावती के उन आरोपों को मजबूती देते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार के ज्यादातर अधिकारी जमकर करप्शन कर रहे हैं। मायावती ने शिवपाल के बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा था, 'अगर कोई काम करवाना है, तो लोगों को सरकारी अधिकारियों की मुट्ठी गर्म करनी पड़ती है। इससे बुरा क्या हो सकता है कि एक मंत्री खुद ही लूटने के लिए कह रहा हो।'
मुलायम सिंह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीएसपी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश सरकार बीएसपी के पूर्व मंत्रियों को करप्शन की जांच के नाम पर परेशान कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख खुद अपने मंत्रियों को खुलेआम करप्शन करने को कह रहे हैं। साथ ही वह यह भी हिदायत दे रहे हैं कि जो करना है करो, लेकिन उनके बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इमेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।'
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्रा ने कहा, 'लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर ऐसे बयान देने से साफ हो जाता है कि मुलायम सिंह कहीं से भी समाजवादी नहीं हैं। वह सिर्फ पैसा बनाने में यकीन रखते हैं, चाहे कैसे भी आए। इससे पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब अनाज और पुलिस भर्ती घोटाले से उनकी कारगुजारियां सामने आई थीं। अगर इस बार भी वह अपने मंत्रियों को करप्शन करने को कह रहे हैं, तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है
मुलायम सिंह यादव का यह बयान उनके छोटे भाई और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल यादव की उस सलाह को दोहराता है, जो उन्होंने नौकरशाहों को दी थी। इस साल 9 अगस्त को शिवपाल यादव ने कहा था, 'अगर मेहनत करोगे तो थोड़ी-बहुत चोरी कर सकते हो, लेकिन आप डकैती नहीं डाल सकते।' हालांकि, बाद में शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने यह कॉमेंट मजाकिया लहजे में किया था। इस मामले को हाइलाइट करने पर उन्होंने कुछ पत्रकारों को धमकी भी दी थी।
मुलायम और शिवपाल के करप्शन को सपोर्ट करने वाले ये बयान बीएसपी सुप्रीमो मायावती के उन आरोपों को मजबूती देते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार के ज्यादातर अधिकारी जमकर करप्शन कर रहे हैं। मायावती ने शिवपाल के बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा था, 'अगर कोई काम करवाना है, तो लोगों को सरकारी अधिकारियों की मुट्ठी गर्म करनी पड़ती है। इससे बुरा क्या हो सकता है कि एक मंत्री खुद ही लूटने के लिए कह रहा हो।'
मुलायम सिंह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीएसपी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश सरकार बीएसपी के पूर्व मंत्रियों को करप्शन की जांच के नाम पर परेशान कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख खुद अपने मंत्रियों को खुलेआम करप्शन करने को कह रहे हैं। साथ ही वह यह भी हिदायत दे रहे हैं कि जो करना है करो, लेकिन उनके बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इमेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।'
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्रा ने कहा, 'लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर ऐसे बयान देने से साफ हो जाता है कि मुलायम सिंह कहीं से भी समाजवादी नहीं हैं। वह सिर्फ पैसा बनाने में यकीन रखते हैं, चाहे कैसे भी आए। इससे पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब अनाज और पुलिस भर्ती घोटाले से उनकी कारगुजारियां सामने आई थीं। अगर इस बार भी वह अपने मंत्रियों को करप्शन करने को कह रहे हैं, तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है
दस बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, जो बनीं दूसरी बीवियां
जिंदगी में हमसफर बनाने के मामले में
बॉलीवुड में एक ऐसा भी ट्रेंड रहा है जिसमें अभिनेत्रियों ने शादीशुदा
मर्दों को जीवनसाथी बनाया। इसमें ताजा नाम करीना कपूर का है, जो अब सैफ अली खान से 16 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं।
उनकी बहन करिश्मा ने भी पहले से शादीशुदा संजय कपूर की बीवी बनना पसंद किया। उनसे पहले भी हेमा मालिनी, जयाप्रदा सहित कई जानी-मानी अभिनेत्रियों ने यही किया। ऐसे ही दस अभिनेत्रियों की लिस्ट हम लेकर आए हैं, देखिए तस्वीरों में-
उनकी बहन करिश्मा ने भी पहले से शादीशुदा संजय कपूर की बीवी बनना पसंद किया। उनसे पहले भी हेमा मालिनी, जयाप्रदा सहित कई जानी-मानी अभिनेत्रियों ने यही किया। ऐसे ही दस अभिनेत्रियों की लिस्ट हम लेकर आए हैं, देखिए तस्वीरों में-
नहीं चला अमिताभ का जादू, लोग हुए बिग बॉस के दीवाने
भारत के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर आपकी
टीवी स्क्रीन्स पर एंट्री मार चुका है। इस शो का यह छठवां सीजन है, इससे
पहले के पांचों सीजन काफी धमाकेदार रहे। पिछले सभी सीजन्स ने जमकर टीआरपी
भी बटोरी। भले ही 'बिग बॉस' की काफी आलोचना हुई हो, शो टाइमिंग बदली गई हो
पर इसकी पॉपुलरिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लोग आज भी इसके दीवाने हैं, और
बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं।
आज जब यह एक बार फिर हमारे बीच आ चुका है, सवाल बनता है कि क्या इस
बार 'बिग बॉस' लोगों का दिल जीत पाएगा? क्या इस बार यह 'कौन बनेगा
करोड़पति?' जैसे बड़े रियलिटी शो से टक्कर ले पाएगा? क्या इस बार भी लोगों
को मसालेदार बातें और शो इनमेट्स के बीच की तू-तू, मैं-मैं रिझा पाएंगी?
इन सारे सवालों का जवाब दो वक्त देगा, लेकिन, एक बात तो साफ है कि
सलमान खान का नाम ही काफी है शो को पॉपुलर करने के लिए। 'बिग बॉस' को सबसे
ज्यादा फायदा होता है सलमान के सपोर्ट और भारी लोकप्रियता का जिसके चलते शो
अपने आप ही हिट हो जाता है।
शो के ओपनिंग एपिसोड के बाद से ही ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल
नेटवर्किंग वेबसाइटों पर इसे लेकर बहस शुरू हो चुकी है। अब देखना ये होगा
कि 'बिग बॉस' 'बिग बी' को पिछाड़ता है या पीछे रह जाता है।
करीना की शादी में न बुलाने के लिए सॉरी: रणधीर कपूर
भारती दुबे
करीना के पापा रणधीर कपूर थोड़ी टेंशन में हैं। लड़के वालों को अटेंड करने से ज्यादा घबराहट उन्हें उन लोगों की नाराजगी से है, जिन्हें इस वेडिंग में इन्वाइट नहीं किया गया है।
बेबो की शादी में बहुत कम लोगों को इन्वाइट किया गया है?
यही वजह है कि मैं, बबीता और कपूर फैमिली रिसेप्शन पार्टी देने की सोच रहे हैं। सब जानते हैं कि सैफ-करीना अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं, इसलिए मेरा मानना है कि हमें उनके सेंटिमेंट्स की इज्जत करनी चाहिए। मैं उन सब लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें शादी में इन्वाइट नहीं किया गया। हालांकि, उनकी नाराजगी जायज है।
क्या बबीता आरके हाउस में शिफ्ट कर रही हैं?
बबीता जहां हैं, वहां खुश हैं। हम लोग अभी भी साथ हैं, हमने सिर्फ अलग रहने का फैसला किया है। वह अभी भी मेरी वाइफ हैं और मैं उनका हज़्बंड।
क्या करीना अपनी होने वाली सास, शर्मिला टैगोर की तरह शादी से पहले कन्वर्ट हो जाएंगी?
यहां कोई कन्वर्ट नहीं हो रहा रहा है। यह एक इंसान की दूसरे इंसान से शादी है और उनके लिए कास्ट, क्रीड व ब्रीड कोई मायने नहीं रखती। वे लोग रजिस्टर्ड मैरिज कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं। उन्हें अपनी मर्जी से शादी की छूट मिलनी चाहिए। आखिर करीना भी अब 19 साल की नहीं रहीं।
संजय लीला भंसाली का कहना था कि उनकी जूलियट कोई शादीशुदा नहीं हो सकती। आप क्या कहेंगे?
आज लोगों के सोचने का नजरिया बदल गया है। रितिक रोशन ने अपने डेब्यू के एक साल बाद शादी कर ली और आज वह सुपरस्टार हैं। आज कोई इस बात की परवाह नहीं करता कि कौन शादीशुदा है और कौन नहीं। हालांकि, हमारे जमाने में जरूर शादी एक इशू थी और लोग इसे छिपाया करते थे।
लेकिन हिरोइनों के मामले में यह आज भी एक इशू है?
शर्मिला टैगोर अपनी शादी के बाद ही इस मुकाम तक पहुंचीं। वहीं हेमा मालिनी को भी शादी किए अरसा हो गया है। और तो और, अब तो ऐश्वर्या राय बच्चन भी मैरिड हैं।
शादी के बाद करिश्मा कपूर की वापसी सक्सेसफुल नहीं रही?
और मेरी फेवरिट हिरोइन माधुरी दीक्षित को भी ऑडियंस ने भाव नहीं दिया। मेरा मानना है कि यह सब इस पर डिपेंड करता है कि आपने वापसी के लिए कौन सी फिल्म चुनी की है। करिश्मा के बच्चे अब बड़े हो गए हैं, इसलिए उसके पास इंडस्ट्री में अच्छा करने के लिए काफी वक्त है और वह कर रही है।
रणबीर को आज ऐसा सिनेमा करने के लिए जाना जाता है, जो उनके सीनियर्स करने से घबराते थे। वह हमेशा एक्सपेरिमेंट में यकीन करते हैं?
यह पूरी तरह रणबीर की चॉइस है, न कि ऋषि कपूर की। और वह अपने काम को बेहतरीन अंदाज में कर रहे हैं। हमारी फैमिली को करीना, करिश्मा और रणबीर पर गर्व है। उन्होंने कपूर फैमिली के नाम को और ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
आप पर्दे पर कम क्यों नजर आते हैं?
अब आप मुझे पर्दे पर पहले से ज्यादा देखेंगे। मेरे पास कई अच्छे ऑफर्स आ रहे हैं और मैं खुद को बिजी रखने के लिए इन्हें कर रहा हूं। बेशक, ऐक्टर हमेशा ऐक्टर ही रहता है। मैं इसका क्रेडिट साजिद खान का दूंगा, जिन्होंने मुझे 'हाउसफुल' के लिए इंस्पायर किया।
क्या आप आरके बैनर को दोबारा ऐक्टिव करने की प्लैनिंग कर रहे हैं?
इस साल के आखिर तक आपको कोई गुड न्यूज़ जरूर मिलेगी। दरअसल, आजकल का ट्रेंड फिल्म शुरू करने के बाद उसे अनाउंस करने का है और हम भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं। हालांकि, यह कतई जरूरी नहीं है कि इस फिल्म में स्टार या डायरेक्टर हमारी फैमिली से ही हों। लेकिन अगर जरूरी हुआ, तो हम ऐसा जरूर करेंगे।
मक्खी से परेशान : आप और विलेन! Click here to vote
हम एक ऐसे कल्पनालोक में हैं, जहां कानून और पुलिस की कोई अहमियत नहीं है। विलेन हत्या करने के बावजूद बच निकल सकता है। वह चाहे जिस औरत के साथ सो सकता है और चाहे जिसे ठिकाने लगा सकता है।
आखिर वह एक टॉप कंस्ट्रक्शन बिल्डर जो ठहरा। ऐसे माहौल में, आप इस बात से सहमत होंगे, गलत को सही करने का एकमात्र तरीका है नए सिरे से शुरुआत यानी पुनर्जन्म।
यह फिल्म एक क्षेत्रीय प्रेम कहानी भी है। लिहाजा हम जानते हैं कि इसमें रोमांस की प्रचलित परिपाटी ही होगी। हीरो हीरोइन के घर के बाहर खड़े होकर उससे बात करता है, वह अपने बिस्तर पर लेटे-लेटे उसे सुन सकती है।
वह उसका पड़ोसी है। दो साल तक उसे इंतजार कराने के बाद लड़की आखिरकार यह कबूल कर लेती है कि वह भी उसे चाहती है।
हीरो के लिए यह बहुत अच्छी खबर होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि विलेन की नजर भी उसी लड़की पर टिकी है। वह फौरन हीरो की पिटाई करता है और चाकुओं से गोदकर उसे मार डालता है।
जाहिर है, हीरो के साथ अन्याय हुआ है। भगवान भी उस पर ज्यादा मेहरबान नहीं रहे। यह भी जाहिर था कि वह इस जन्म में अपने कर्मों का खाता पूरा नहीं कर पाया था।
उसका पुनर्जन्म होता है एक छोटी-सी मक्खी के रूप में। यदि आप अफरातफरी मचा देना चाहते हैं और बदला लेना चाहते हैं तो एक छोटी-सी मक्खी होना शायद इतना बुरा भी नहीं है!
“एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है” – नाना पाटेकर की फिल्म यशवंत का यह डायलॉग फिल्म से भी ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ था। यह फिल्म भी कमखुदा नहीं है। यह सीधे-सीधे एक मक्खी के बारे में है, जो यह घोषणा करती है कि मैं तुझे जान से मार दूंगी।
निश्चित ही, एक छोटी-सी मक्खी द्वारा एक कद्दावर विलेन से बदला लेना बहुत मनोरंजक हो सकता है। हम इस चैम्पियन मक्खी का समर्थन करते हैं, जो कान के झुमकों से जोर-आजमाइश कर बॉडी बनाती है, कूल गॉगल्स पहनती है, और कोई भी कमीना विलेन उसे मार नहीं सकता है।
यह वाकई एक मजेदार आइडिया है। हम चाहते हैं कि मक्खी की शानदार जीत हो। दर्शक उसके समर्थन में खूब शोर मचाएं और सीटियां बजाएं। लेकिन यह मनबहलाव कितनी देर तक चल सकता है और हम कितनी देर तक इस कहानी को बर्दाश्त कर सकते हैं, यह एक अलग मसला है।
इस फिल्म को लेकर जो हाइप है, उसका एक कारण तो यही है कि साउथ में यह पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। अतिरंजनाओं से ज्यादा सफल और कुछ नहीं हो सकता है और यह लाउडनेस ही साउथ की अनेक फिल्मों की कामयाबी की कुंजी रही है।
फिल्म की लंबाई से भी मूवी टिकट की कीमत आंकी जाती है। यदि एक टिकट के सहारे एसी में तीन घंटे बिता लिए, तो समझो पैसा वसूल।
आमतौर पर जब साउथ की इन्हीं सफल फिल्मों की रीमेक बॉलीवुड के एक्शन स्टार्स के साथ हिंदी में बनाई जाती है, तो फिल्म शुरुआती सप्ताहांत में ही करोड़ों कमा लेती है।
खैर, मक्खी रीमेक नहीं है, उसे केवल तेलुगु ओरिजिनल से हिंदी में डब किया गया है। लिहाजा दक्षिण के सुपर हीरोज की जगह लेने के लिए यहां सलमान, अक्षय या अजय देवगन (बॉडीगार्ड, रेडी, राउडी राठौर, सिंघम) की जरूरत नहीं है।
इसकी वजह यही है कि इस फिल्म की असली स्टार तो मक्खी है! और यही समस्या भी है। इस फिल्म को बड़े बजट के साथ नए सिरे से शूट करते हुए फिर से रिलीज करने की सख्त जरूरत थी।
अपने ओरिजिनल स्वरूप में तो यह बड़ी घिसी-पिटी और नीरस ही लगती है। एक समय के बाद हमें समझ नहीं आता है मक्खी विलेन को ज्यादा परेशान कर रही है या फिर हमें।
दिल्ली से दूर हो रहा बॉलिवुड
चंद्र मोहन शर्मा
हाल के दिनों में रिलीज़ तमाम फिल्मों में दिल्ली खूब दिखी, लेकिन अब इसके लिए आपको तरसना होगा। दिल्ली में शूटिंग करने लायक जगहें अब किसी न किसी वजह से ये इंडस्ट्री की पहुंच से बाहर हो रही हैं।
पिछले कुछ समय से बॉलिवुड मुंबई के स्टूडियोज़ का कंफर्ट छोड़कर दिल्ली में खूब शूटिंग कर रहा है, लेकिन अब यहां तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई हैं और शूटिंग करना आसान नहीं रहा। ऐसे में निराश बॉलिवुड वालों का यहां आना कम हो गया है।
'किस्मत लव पैसा दिल्ली' की शूटिंग इस साल की शुरुआत में यहां हुई थी। इसके काफी सीन सेंट्रल डेल्ही और दिल्ली मेट्रो में फिल्माए जाने थे और इस चक्कर में प्रड्यूसर कृष्ण चौधरी को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। कृष्ण के मुताबिक, एक लोकेशन की शूटिंग की अनुमित के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद ही उन्हें परमिशन मिलती थी। हालांकि, एयरपोर्ट मेट्रो में शूटिंग के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े, लेकिन अब इसके बंद हो जाने से बॉलिवुड वालों के पास दिल्ली में कोई ऑप्शन नहीं रहा।
हाल के दिनों में रिलीज़ तमाम फिल्मों में दिल्ली खूब दिखी, लेकिन अब इसके लिए आपको तरसना होगा। दिल्ली में शूटिंग करने लायक जगहें अब किसी न किसी वजह से ये इंडस्ट्री की पहुंच से बाहर हो रही हैं।
पिछले कुछ समय से बॉलिवुड मुंबई के स्टूडियोज़ का कंफर्ट छोड़कर दिल्ली में खूब शूटिंग कर रहा है, लेकिन अब यहां तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई हैं और शूटिंग करना आसान नहीं रहा। ऐसे में निराश बॉलिवुड वालों का यहां आना कम हो गया है।
'किस्मत लव पैसा दिल्ली' की शूटिंग इस साल की शुरुआत में यहां हुई थी। इसके काफी सीन सेंट्रल डेल्ही और दिल्ली मेट्रो में फिल्माए जाने थे और इस चक्कर में प्रड्यूसर कृष्ण चौधरी को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। कृष्ण के मुताबिक, एक लोकेशन की शूटिंग की अनुमित के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद ही उन्हें परमिशन मिलती थी। हालांकि, एयरपोर्ट मेट्रो में शूटिंग के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े, लेकिन अब इसके बंद हो जाने से बॉलिवुड वालों के पास दिल्ली में कोई ऑप्शन नहीं रहा।
टाइटैनिक: तो जैक और रोज बच जाते
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'टाइटैनिक' जब से प्रदर्शित हुई तब से उस पर कोई न कोई बहस लगातार चलती ही रही है। अब एक अमेरिकन टीवी शो ने फिल्म को लेकर नई बहस छेड़ दी है। टीवी शो ने रिसर्च के बाद दावा किया है कि अगर जैक भी रोज के साथ वुडेन लाइफ रैफ्ट पर चढ़ जाता तो दोनों की जान बच जाती।
गौरतलब है कि फिल्म में रोज को बचाने के लिए जैक उसे लकड़ी के बने लाइफ रैफ्ट पर चढ़ा देता है और खुद उसे पकड़े पानी में ही लटकता रहता है। पानी ठंडा होने की वजह से उसकी हाइपोथर्मिया से मौत हो जाती है।
टीवी शो की इस रिसर्च के बाद फिर से फिल्म को लेकर बहस होने लगी है। हालांकि, ब्लॉक बस्टर फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून का कहना है कि फिल्म जैक की मौत इसलिए हुई क्योंकि वह फिल्म स्क्रिप्ट की डिमांड थी। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट के हिसाब से वह लकड़ी का बेस ऐसा नहीं था जो कि दो लोगों का वजन सह सके।
टीवी शो बनाने वालों ने अपने रिसर्चर्स को उसी परिस्थिति में समुद्र के पानी में भेजा, जिस कंडिशन को फिल्म में दिखाया गया है। उनके रिसर्चर लाइफ जैकेट पहने हुए थे। दो लोगों को पानी में पड़े वुडेन लाइप रैफ्ट पर भेजा गया। जब वे गए तो उनकी बॉडी का टेम्परेचर नापा गया। उस समय तापमान करीब 98 फारनहाइट था। थोड़ी देर पानी में रहने के बाद उनका टेम्परेचर 82.5 फारनहाइट था। टीवी शो के रिसर्चर्स का कहना था कि कंडिशन ऐसी थी कि उन्हें हाइपोथर्मिया से बचाया जा सका। इसी रिसर्च का हवाला देकर उन्होंने कहा कि फिल्म के दोनों कैरेक्टर बच सकते थे।
बिग बी को गिफ्ट: डायबीटीज़ क्लिनिक
लंदन।। बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 70वें जन्मदिन पर गिफ्ट में मुंबई के लिए एक मोबाइल डायबीटीज़ टेस्ट यूनिट मिलने वाली है। बिग बी को यह गिफ्ट ब्रिटेन के वरिष्ठ एशियाई सांसद कीथ वाज की चैरिटी सिल्वर स्टार की ओर से मिलने वाला है।
अमिताभ कल 11 अक्टूबर को 70 बरस के हो जाएंगे। उन्हें यह गिफ्ट मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में मिलेगा, जो ब्रिटेन के डेप्युटी हाई कमिश्नर देंगे। इस गिफ्ट का मतलब है कि मुंबई के पास पहली बार डायबीटीज़ की जांच के लिए एक मोबाइल यूनिट होगी। अब तक ऐसी यूनिट ब्रिटेन के लंदन और लेस्टर में व भारत के गोवा में है।
अमिताभ के सम्मान में इस यूनिट का नाम भी 'अमिताभ' ही होगा। बिग बी इस चैरिटी के संरक्षक हैं और भारत में डायबीटीज़ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय हैं। इस मोबाइल टेस्ट यूनिट के कामकाज और फाइनैंशल व्यवस्था का जिम्मा मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल का होगा। यह यूनिट शहर के गरीब लोगों की डायबीटीज़ की जांच मुफ्त करेगा।
भारत में ब्रिटेन के डेप्युटी हाई कमिश्नर पीटर बकिंगम ने कहा 'अस्पताल को डायबीटीज़ की जांच के लिए एक मोबाइल यूनिट देने की सिल्वर स्टार की योजना सुनकर मैं रोमांचित हूं।' उन्होंने कहा 'दूसरे देशों की तरह यहां भी टाइप टू डायबीटीज़ के इलाज और उसके कारणों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। संयोग से भारत के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर सिल्वर स्टार से मिलने वाला तोहफा टाइप टू डायबीटीज़ के इलाज और उसके कारणों के बारे में लोगों को जानकारी देने के अभियान में मदद करेगा।'
सांसद और सिल्वर स्टार के संस्थापक संरक्षक कीथ वाज ने कहा 'अमिताभ बच्चन ने दुनिया भर में कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए योगदान किया है, जिसके लिए उनके 70 वें जन्म दिन पर हम उनका सम्मान करते हैं। ब्रिटेन की जनता उन्हें एक गिफ्ट देना चाहती है जो अनूठा है और उपयोगी भी। यह यूनिट उनके प्यारे शहर मुंबई में डायबीटीज़ का प्रसार रोकने में मददगार होगी।' उन्होंने कहा कि डायबीटीज़ एक खामोश हत्यारा है। एक अनुमान के अनुसार, 6.2 करोड़ भारतीय डायबीटीज़ से पीड़ित हैं और 2025 तक करीब दस करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार हो जाएंगे। लाइफ स्टाइल में बदलाव और जागरूकता की मदद से हम डायबीटीज़ के 80 फीसदी मामले रोक सकते हैं।'
अजय ने अपनी हिरोइन सल्लू को दी
फिल्म इंडस्ट्री भी अजीब है। यहां दुश्मनी के एक से एक किस्से हैं, तो दोस्ती के फसाने भी कम नहीं हैं। फिलहाल तो मामला दोस्ती का है, जिसे निभाने में अजय देवगन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अब अजय भी क्या करते, उनके सामने सलमान जो थे। सल्लू ने तो खुद दोस्ती निभाने में इंडस्ट्री में मिसाल कायम कर रखी है। ऐसे में अजय भी उन्हें हल्के से नहीं ले सकते थे।
खबर है कि सल्लू के कहने पर मिनटों में अजय ने अपनी हिरोइन उन्हें दे दी। दरअसल, अजय की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के प्रमोशंस के लिए सोनाक्षी अगले हफ्ते से बिजी होने वाली हैं। लेकिन इसी दौरान सलमान को सोनाक्षी की सख्त जरूरत है। उन्हें 'दबंग 2' के लिए सोना के साथ एक गाने की शूटिंग करनी है। ऐसे में, अजय ने अपनी डेट्स सलमान के लिए देने के लिए सोना को हां कह दिया।
अजय और सलमान को अच्छा दोस्त माना जाता है। अकेले अजय ही नहीं, जिन्होंने सलमान के लिए कॉम्प्रोमाइज़ किया हो। इससे पहले सल्लू भी अजय को अपना कीमती टाइम दे चुके हैं। 'सन ऑफ सरदार' के एक गाने की शूटिंग के लिए सलमान ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला था। जाहिर है, अब सोनाक्षी सलमान के साथ गाना शूट करने के बाद ही अजय के साथ प्रमोशनल ऐक्टिविटीज में हिस्सा लेंगी।
अजय ने भी दोस्ती निभा दी और सलमान ने भी, लेकिन बेचारी सोनाक्षी का क्या!
Subscribe to:
Posts (Atom)